छत्तीसगढ़। महासमुंद, राजिम के बाद अब 21 हाथियों का दल धमतरी के राजाडेरा जलाशय के पास जंगल में मौजूद है।
हाथियों में लगे कॉलर आईडी से दल पर नजर रखी जा रही है। ऐहतियातन जंगल के आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है।
आपको बता दें हाथियों का दल गरियाबंद से पहुंचा है। हाथियों के आमद की खबर से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। बहरहाल वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी है।