Home News CM भूपेश बघेल ने जीरम हमले में जान गंवाने वालों को दी...

CM भूपेश बघेल ने जीरम हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, कहा- हमने प्रथम पंक्ति के नेताओं को खो दिया…

12
0

रायपुर। आज जीरम नक्सली हमले के 7 साल पूरे हो गए है। CM भूपेश बघेल ने नक्सल हमले में शहीद जवानों और नेताओं को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। जीरम हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में CM भूपेश बघेल ने कहा कि शहीदों की स्मृति में 25 मई को हर साल जीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आज का दिन भूला नहीं जा सकता है। अभी तक न्याय नहीं मिला है। हमारी कोशिश जारी हैं लेकिन सफलता नहीं मिली है। सीएम ने कहा कि शहीद नेताओं की याद में हम लगातार काम कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की बस्तर विश्व विद्यालय का नाम महेंद्र कर्मा के नाम पर रखा जाएगा।


जीरम हमले की 7वीं पर श्रध्दांजलि कार्यक्रम में Pcc चीफ़ मोहन मरकाम का बयान सामने आया है। मरकाम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ख़त्म करने राजनीति षड्यंत्र रची गई थी, हमें आज भी न्याय नहीं मिला है।

इससे पहले  सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट भी किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि 25 मई को अब जीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में सदैव स्मरण करेगा । हमारे नेताओं का न होने का एहसास तो हमें हर पल- हर क्षण होता है, छत्तीसगढ़ को लेकर उनकी दूरदर्शिता भी हमें प्रतिदिन कार्य करने को प्रेरित करती है
वे आज भी हमारा संबल हैं। आज हम उन जवानों को भी नमन करते हैं जिन्होंने उस काले दिन अपनी जान गंवाई थी। अब तक नक्सलवादी हिंसा में जान गंवाने वाले जवानों और नागरिकों को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं।

बता दें कि इससे पहले प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों, PCC दफ्तर और सभी जिला मुख्यालयों के कांग्रेस दफ्तर में नक्सल हमले में हुए शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी और राज्य को फिर शांति का टापू बनाने के लिए शपथ ली जाएगी।

बता दें कि इस घटना में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल , विद्याचरण शुक्ल और महेंद्र कर्मा समेत कई नेता और पुलिस जवान शहीद हुए थे। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इन नेताओं के सम्मान में कई कार्यक्रम लगातार कई जा रहे हैं…नगर निगम रायपुर के सामने गार्डन में वीसी शुक्ल की प्रतिमा लगाई गई….खालसा स्कूल से पंडरी मार्ग को नंदकुमार पटेल के नाम रखा गया..इसी तरह महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा उनके गांव में स्थापित की गई है।