भानुप्रतापपुर, छत्तीसगढ़। राज्य में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। कांकेर जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है।
मुंबई से आया मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकला है। तहसीलदार ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है। मजदूर को कलंगपुरी गांव में क्वारंटाइन किया गया था।
बता दें कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। बुधवार को बिलासपुर में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई।