Home News नक्सली कमांडर घर में घुसकर परिवार को करना चाहता था खत्म, अकेले...

नक्सली कमांडर घर में घुसकर परिवार को करना चाहता था खत्म, अकेले लड़की ने मार गिराया, इसके बाद…

68
0

नक्सलवाद कम्युनिस्ट क्रांतिकारियों के उस आंदोलन का अनौपचारिक नाम है जो भारतीय कम्युनिस्ट आंदोलन के फलस्वरूप उत्पन्न हुआ। नक्सल शब्द की उत्पत्ति पश्चिम बंगाल के छोटे से गाँव नक्सलबाड़ी से हुई है जहाँ भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता चारू मजूमदार और कानू सान्याल ने 1967 मे सत्ता के खिलाफ़ एक सशस्त्र आंदोलन की शुरुआत की।
झारखंड के गुमला जिले से ऐसी खबर आई है, जो आपके चहरे पर मुस्कान लाने को काफी है. एक ओर जहां कोरोनावायरस की वजह से लोग परेशान हैं, वहीं झारखंड में एक लड़की ने अपने साहस का परचम लहरा दिया है.
खबर आई है कि यहां के सदर थाना क्षेत्र स्थित वृंदा नायकटोली गांव में 27 वर्षीया विनीता उरांव ने अपने घर में घुसे पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर बसंत गोप से लोहा लिया और उसे मार गिराया. नक्सली के गिरोह के शेष सदस्य भयभीत होकर मौके से फरार हो गये.
गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन ने इस घटना की जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि नक्सल एरिया कमांडर बसंत गोप ने जब अपने दस्ते के साथ उक्त परिवार की हत्या करने के लिए उनके घर में घुसने की कोशिश की तो विनीता उरांव ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए टांगी से एरिया कमांडर पर वार कर दिया. इसके बाद सभी उग्रवादी फायरिंग करते हुए अपने कमांडर के शव को लेकर वहां से भाग खड़े हुए.
जनार्दन ने कहा कि पीएलएफआई ने दो वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की हत्या की थी, इस मामले में परिवार को अदालत में गवाही नहीं देने के लिए डराया धमकाया जा रहा था. इसी क्रम में पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुछ लोगों के साथ इस परिवार के घर गया था.