जबलपुर। कोरोना संकटकाल में सभी को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री तरुण भनोट ने सीएम शिवराज को पत्र भेजा है। पत्र के जरिए भनोट ने कहा कि कोरोना संकटकाल में हर परिवार को 10-10 हजार रु की आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए।
तरुण भनोट उन्होंने जबलपुर कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पत्र भेजा है। इस दौरान कहा कि लॉकडाउन से प्रदेश के लाखों परिवारों के सामने गम्भीर संकट पैदा हुआ है। जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक सहायता कर बाजार की मंदी दूर करनी होगी। बता दें कि तरुण भनोट मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त और स्वास्थ्य मंत्री है।
उल्लेखनीय है कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अब इसका असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है। संकट के इस घड़ी में हर कोई जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं।