जबलपुर । कंटेनमेंट जोन में सर्व करने का एनएम कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा है।
एनएम कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाए।
एनएम कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें क्वारंटाइन किया जाए। बता दें कि एनएम और आशा कार्यकर्ताओं की कंटेंमेंट ज़ोन में कोरोना संक्रमण के खिलाफ सर्वे में ड्यूटी लगाई गई है।