Home News सूरजपुर में सुबह एक और देर रात तक पुलिस कांस्टेबल समेत 9...

सूरजपुर में सुबह एक और देर रात तक पुलिस कांस्टेबल समेत 9 पॉजिटिव मिले…

10
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मंगलवार देर रात तक रैपिड टेस्ट जांच में 9 और व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है। यह सभी लोग प्रतापपुर क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए झारखंड के 58 साल के श्रमिक के संपर्क में आए थे। इस श्रमिक की रिपोर्ट सुबह पॉजिटिव आई थी। हालांकि संक्रमित मिले बाकी लोगों के सैंपल बुधवार को पुष्टि के लिए रायपुर भेजे जाएंगे। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 13 और संक्रमितों का आंकड़ा 47 पर पहुंच गया है। 


सूरजपुर जिले में जजावल इलाका सील

  • झारखंड के गढ़वा जिले का श्रमिक महाराष्ट्र से लौटते समय राजनांदगांव की सीमा पर पकड़ा गया था। वहां से सूरजपुर के प्रतापपुर (जजावल) में बनाए कैंप में 10 दिन पहले ही भेजा गया। इस कैंप में 106 अन्य मजदूरों को भी रखा गया है। 
  • इन कैंप में पुलिस और वन अफसरों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व्यवस्था देखने और रोजगार मूलक काम शुरू कराने गए थे। पॉजिटिव वृद्ध को रायपुर एम्स शिफ्ट किया गया है। पूरे जजावल को सील कर दिया गया है। 
  • जगदलपुर में कोरोना संदिग्ध के तौर पर तमिलनाडु के दो ट्रक चालकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, लेकिन यहां से दोनों फरार हो गए। दोनों को आंध्र प्रदेश- छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास से पकड़ा गया। 
  • कोरोना से संबंधित सभी जानकारी, सूचनाएं और राज्य सरकार के आदेश अब ‘कोरोना कचव’ एप पर अपडेट होंगे। एप में संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की भी रियल टाइम जानकारी होगी। एप की मदद से लोग ई-पास के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। एप में अस्पताल और नोडल अधिकारियों की भी जानकारी है। 

प्रदेश में विदेशी निवेश के लिए सरकार ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के संबंध में उद्योग विभाग के प्रस्तावित कार्ययोजना को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। उन्होंने उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव को कुछ चुनिंदा सेक्टर के उद्योगों को छत्तीसगढ़ में आमंत्रित करने के लिए पत्राचार की बात कही। राज्य में ऑटोमोबाइल, आयरन और स्टील, भारी इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिक वायर और ऑप्टिकल फायबर, कन्ज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रानिक्स उद्योगों की स्थापना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। 

उद्योगों में अभी 80% उत्पादन, राहत देने केंद्र से मांगी मदद
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, राज्य के उद्योगों से अभी 80 फीसदी उत्पादन हो रहा है। कच्चे माल की आपूर्ति, उत्पादन और विक्रय की बेहतर व्यवस्था हो सके, इसलिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी। सीएम ने फिक्की के पदाधिकारियों को बताया कि राज्य के लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योगों को विशेष राहत देने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी गई है। सीएम ने कहा, उद्योग देश के ग्रीन जोन के जिलों में अपने उत्पादित माल की सप्लाई एहतियात बरतते हुए करें। 

 यह तस्वीर सड्डू के प्रयास हॉस्टल की है। कोटा से लाए गए छात्रों के लिए इसे क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां पर 281 छात्र हैं। जिनके रहने, खाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है। इस सब पर 14 दिनों में करीब 46 लाख रुपए खर्च होंगे। 

रायपुर : राजस्थान के कोटा से लौटे बिलासपुर के 720 छात्रों को पांच सेंटरों में क्वारैंटाइन किया गया है। 14 दिन बच्चे इन्हीं सेंटरों में रहेंगे। छात्रों के एक वर्ग ने एसी की मांग कर डाली, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया कि केंद्र से जारी एडवाइयजरी में क्वारैंटाइन के दौरान नहीं चलेगा। इन छात्रों को लाने में 1.25 करोड़ रुपए खर्च हुए। अब क्वारैंटाइन में 46 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने हर सेंटर का अलग वाॅट्सएप ग्रुप बनाया है। उसमें बच्चों के साथ मॉनीटरिंग करने प्रशासनिक अधिकारी जुड़े हैं। 

बिलासपुर : अब केवल रविवार को ही संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक, सैनेटरी, आटोमोबाइल्स, स्टेशनरी की दुकानें गुरुवार को खुलेंगी। आटोमोबाइल, टायर, पंक्चर की दुकान, इलेक्ट्रिकल, हार्डवेयर, स्टेशनरी, सैनेटरी, बिजली-पंखे की दुकान, निर्माण सामग्रियों जैसे-सीमेंट, सरिया की दुकानों को सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रखने की अनुमति है। 

बिलासपुर की यह तस्वीर मंगलवार की है। एक दिन पहले की इसलिए कि बुधवार को बाजार बंद है। ऐसे में यह नजारा देखने को मिला बृहस्पति बाजार में। कोई मानने को तैयार नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी नहीं समझ रहे। 

भिलाई : बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को जिले में कोरोना के 28 नए संदिग्ध और 6 संभावित मरीज मिले हैं। संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर और संभावितों को 14 दिनों की निगरानी के लिए आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है। संभावितों की जांच के लिए उनका सैंपल लेकर रायपुर गया है। अब तक भेजे गए कुल 1351 सैंपलों में से 331 की रिपोर्ट आना बाकी है। कोटा से आए बच्चों की जांच हुई है, संक्रमण मुक्त मिले हैं। बीएसएफ जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

रायगढ़: लॉकडाउन में जिले के ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के काम शुरू होने से राहत है, लेकिन शहर में रहने वाले मजदूर परिवार संकट में हैं। कोई काम शुरू नहीं होने से उनके सामने खाने तक का संकट हो गया है। रेलवे स्टेशन के पास कुछ मजदूर नमक भात खाकर गुजारा कर रहे हैं। लोगों के घरों में पिछले कई दिनों से चूल्हा नहीं जल सका है। ये कहते हैं शुरुआत में घर में रखा सामान कुछ दिन चल गया। फिर समाजसेवियों ने मदद की। अब कोई पूछने नहीं आता है।