नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर देश भर की पंचायतों को संबोधित करेंगे। लॉकडॉउन के चलते प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर की ग्राम पंचायतों से सीधे रूबरू होंगे।
इस दौरान पीएम मोदी लॉकडॉउन में और क्या कुछ एहतियात बरती जाए और देश की भलाई के लिए क्या कदम उठाए जाएं, ग्राम पंचायतों को बताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर एकीकृत ग्रामसुराज पोर्टल और मोबाइल ऐप की शुरुआत भी करेंगे और उसे किसानों को समर्पित करेंगे।