बिलासपुर: छत्तीसगढ़ देश में उन राज्यों में शामिल है, जो कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर अग्रसर है। हालात को देखते हुए सरकार ने कई प्रदेश के ग्रीन जोन वाले जिलों में लॉक डाउन के दौरान दुकानों और अन्य संस्थानों को खोलने की छूट दे दी है। इसी कड़ी में बिलापुर जिला प्रशासन ने भी दुकानों को खोलने की छूट देते हुए समय सारणी जारी की है। जारी समय सारणी के अनुसार अब यहां दुकानें खुलेंगी और बंद होंगी। इस दौरान प्रशासन ने दुकानदारों को लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि छत्तीगसढ़ में अब सिर्फ 8 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज रायपुर एम्स में जारी है। वहीं, अब तक यहां कुल 36 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 28 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।
लॉक डाउन के दौरान भी खुली रहेंगी ये दुकानें

