Home News शरद पवार बोले – कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक, यहां सोशल डिस्टेंसिंग...

शरद पवार बोले – कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक, यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोग, पालघर मुद्दे पर राजनीति का समय नहीं है….

92
0

मुंबई. फेसबुक लाइव के जरिए जनता से जुड़े राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का सही तरीके से पालन नहीं करने के कारण कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है। राकांपा प्रमुख ने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों की तुलना में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर है लेकिन देश के अन्य हिस्सों की तुलना में चिंताजनक है। 

राकांपा प्रमुख ने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों की तुलना में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति बेहतर है लेकिन देश के अन्य हिस्सों की तुलना में चिंताजनक है। महाराष्ट्र में 20 अप्रैल तक कोविड-19 के 4,666 मामले रिपोर्ट हुए थे जो देश में सबसे ज्यादा हैं। सोमवार तक 590 में से 223 मौतें सिर्फ राज्य में हुई हैं। 

‘मृत्यु दर को शून्य तक लाने के प्रयास होना चाहिए’
पवार ने कहा कि (राज्य से संबंधित) संक्रमितों की संख्या हैरान करने वाली हैं और लोगों को प्रसार को रोकने के बारे में सोचना चाहिए। राकांपा प्रमुख ने कहा कि मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोम्बीवली और पुणे जैसे शहर कोविड-19 बीमारी से मुख्य तौर पर प्रभावित हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सख्त अनुशासन का पालन करने की अपील की। उन्होंने लोगों से इन क्षेत्रों में मृत्यु दर को शून्य तक लाने के लिए दृढ़ संकल्पित होने को कहा। 

‘राष्ट्रपति भवन परिसर में भी मिले संक्रमित मरीज चिंता का विषय’

पवार ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा, “शेष भारत की तुलना में महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है। लेकिन हमें (कोविड-19 के) राष्ट्रपति भवन में भी पहुंचने के बारे में खबरें पढ़ने को मिलीं। इसका मुख्य कारण संक्रमण है, दो व्यक्तियों के बीच दूरी बनाए रखने के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है और ऐसे क्षेत्र, जहां पहले यह संकट नहीं था, वहां भी मामले देखने को मिल रहे हैं। इसलिए, हमें एहतियात बरतनी चाहिए।”

राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले एक शख्स को हुआ है कोरोना

राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले एक सफाई कर्मचारी के एक रिश्तेदार के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले 100 से ज्यादा परिवार स्वयं आइसोलेशन में चले गए हैं। पवार ने कहा कि स्थिति में सुधार होता है तो तीन मई के बाद आने-जाने पर लगी पाबंदी में ढील दी जा सकती है। देश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू है।

पालघर मुद्दे पर कहा-यह राजनीति का समय नहीं है 
पालघर मॉब लिंचिंग मामले पर महाराष्ट्र सरकार पर उठ रहे सवालों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्रियों पर आरोप लगाने या उनके इस्तीफे की मांग करने से ऐसे समय में बचना चाहिए जब सभी घातक कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं और ध्यान रखा जाना चाहिए कि संकट को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास धीमे न हों। पीट-पीटकर हत्या करने की घटना की निंदा करते हुए पवार ने कहा कि यह गलतफहमी से हुआ है।