Home News छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 1250 पर दर्ज…

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 1250 पर दर्ज…

91
0

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का उलंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है. इसके साथ ही क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. लॉकडाउन लागू होने के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ में उल्लंघन के करीब 1250 मामलों एफआईआर प्रदेश भर के अलग अलग थानों में दर्ज किया गया है. ये एफआईआर लॉकडाउन, क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने और विदेश यात्रा सहित अन्य जानकारी छिपाने पर की गई है.

पुलिस का दावा है कि हर दिन लोग लॉकडाउन और क्वारंटाइन नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते मिल रहे हैं. इन सभी कार्रवाइयों की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जा रही है और पुलिस मुख्यालय की तरफ से हर दिन होने वाली एफआईआर की जानकारी भी जारी की जा रही है. प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी के इस संबंध में साफ निर्देश हैं कि ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाये.

सबसे ज्यादा कोरबा में मामले दर्ज
छत्तीसगढ़ में कोरबा का कटघोरा कोरोना वायरस के संक्रमण का हॉट स्पॉट है. यहां से 26 पॉजिटिव केस अब तक सामने आए हैं. कोरबा में लॉकडाउन के उलंघन के सबसे ज्यादा 245 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 123, रायपुर में 60 केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में ही लॉकडाउन के उलंघन के 27 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं.