पैदल जा रहे 8 मजदूरों को महासमंद की बागबाहरा पुलिस ने पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में लिया है। सभी 8 मजदूर लॉकडाउन के दौरान रायपुर से नयापारा ओडिशा की तरफ पैदल जा रहे थे।
पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद छात्रावास में रखा जाएगा।
सभी आठों मजदूर शुक्ला टिम्बर रायपुर में कार्यरत थे । पुलिस फर्म के संबंध में भी मजदूरों से जानकारी जुटा रही है।