राजिम। कोरोना संक्रमण को लेकर फर्जी मैसेज वायरल करने का ताजा मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने कर ली है। राजिम थाना पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी सिद्धार्थ बंगानी एक उपअभियंता को कोरोना पॉजिटिव बता कर फर्जी मैसेज वायरल कर रहा था। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद आरोपी की पहचान करने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें कि पुलिस कोरोना को लेकर लगाई गई लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया में फर्जी मैसेज वायरल करने के वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन ले रही है। इसी कड़ी में राजिम में पहला मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई है।