Home News कोरबा में तब्लीगी जमाती के संपर्क में आए 7 और हुए संक्रमित,...

कोरबा में तब्लीगी जमाती के संपर्क में आए 7 और हुए संक्रमित, सिर्फ यहीं ये 16 केस

16
0

कोरबा. छत्तीसगढ़ में कोरबा के कटघोरा कस्बे में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कटघोरा में 7 और लोग कोराेना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पांच पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। पिछले तीन दिनों के दौरान कोरबा में 14 नए मामले सामने आए हैं। यह सभी लोग तब्लीगी जमाती 16 वर्षीय किशोर के संपर्क में आए थे। शनिवार देर रात 12.30 बजे एम्स प्रबंधन ने नए केस मिलने की पुष्टि की।  

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। साथ ही नए केस मिलने के बाद काेरबा में संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है। इनमें से 16 संक्रमित अकेले कटघोरा से ही हैं। कटघोरा से सबसे पहला मामला 4 अप्रैल को तब्लीगी जमाती किशोर का ही सामने आया था। वह ठीक होकर महाराष्ट्र के कामठी चला गया है। वायरस संक्रमित सभी का जमाती कनेक्शन है। 

प्रशासन ने 9 हजार लोगों की जांच की, 274 सैंपल जांच को भेजे
दरअसल, तब्लीगी जमात से लौटने के बाद क्वारैंटाइन में होने के बावजूद किशोर बाहर घूमता रहा। मरकज से आने की बात भी छिपाई। 9 अप्रैल को भी कटघोरा में इसी नाबालिग के संपर्क में रहे 8 लोग संक्रमित मिले थे। उसके बाद प्रशासन ने करीब 9 हजार लोगों की जांच की। संदिग्ध मिले 274 के सैंपल लिए थे। वहीं संक्रमित किशोर अब ठीक होकर महाराष्ट्र लौट चुका है और होम क्वारैंटाइन में है। 


प्रदेश में अब तक 3858 की जांच, 3503 सैंपल निगेटिव
प्रदेश में शनिवार तक 3858 संदिग्धों की जांच की गई है। इनमें 3503 सैंपल निगेटिव हैं। 337 सैंपलों की जांच एम्स में जारी है। कटघोरा में 274 लोगों का सैंपल लिया गया है, उनकी रिपोर्ट रविवार को आएगी। बाकी जिलों के सैंपलों की जांच नहीं हुई है। रायपुर में संदिग्धों की संख्या डेढ़ हजार पहुंच रही है। वहीं अब तक 1390 की जांच में 1332 निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि पांच मरीज मिले थे। 


छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब 15 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोराना संक्रमित एक्टिव केस अब 15 हो गए हैं। प्रदेश में अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा रायपुर से अभी तक पांच आए थे, लेकिन कटघोरा से 20 घंटे में ही सबसे ज्यादा 8 केस और फिर शनिवार को सात नए मामले सामने आ गए हैं। हालांकि, इस दौरान ठीक होकर नौ लोग घर जा चुके हैं। इनमें एक कोरबा का युवक व जमाती भी शामिल है।