गढ़वा. लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती आदि जलाने की आह्वान पर रविवार को देर शाम तक लोगों ने मिट्टी की दीये की खरीददारी की। इससे लगता है लोग ज्यादातर मिट्टी के दिये जलाने के लिए उत्सुक हैं। शहर के पूजा सामग्री के दुकानों पर भी लोग दीये की खरीददारी करते देखें गए।
वहीं सदर प्रखंड के तेनार गांव निवासी पैंसठ वर्षीय कामेश्वर प्रजापति ने कहा कि वह पिछले चालीस वर्षाों से मिट्टी के दीया आदि बनाने का काम कर रहा है। मगर ऐसा कभी नहीं हुआ था जब लोग अप्रैल माह में चैती छठ संपन्न होने के बाद दीया की खरीददारी किए हो। उन्होंने कहा कि वे पिछले दो-तीन दिनों में करीब पांच हजार दीया बेच चुके हैं।
गढ़वा जिला चेंबर के अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि देश के नाम एक दीया जलाना है और कोरोना को भगाना है। अखंड भारत के एकता को भी दिखाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकट की घड़ी में देश की जनता से जो आग्रह किया है। जनता भी उनके भरोसे पर खरा उतरेगी। कोरोना से बचाव के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है। जनता को चट्टानी एकता का परिचय देना होगा