Home News धारा 144 का न्यायधानी में उल्लंघन, जुआ खेल रहे 5 युवक गिरफ्तार,...

धारा 144 का न्यायधानी में उल्लंघन, जुआ खेल रहे 5 युवक गिरफ्तार, 23 हजार नगदी भी बरामद…

14
0

बिलासपुर । न्यायधानी में धारा 144 का उल्लंघन कर जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनसे 23 हज़ार नगद, मोबाइल और ताशपत्ती जब्त किया गया है।

दरअसल, सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी, शनिचरी क्षेत्र में मौर्य कॉम्प्लेक्स के छत पर कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। प्रदेश में लागू धारा 144 का खुला उल्लंघन कर रहे हैं।

मौके पर दबिश देकर पुलिस ने 5 आरोपियों से 23 हज़ार 550 रुपये नगद जब्त किया है। जुआ एक्ट व धारा 144 के उलंघन पर गिरफ्तार सभी जुआरियों पर कार्रवाई की जा रही है।