जबलपुर। कोरना संकट से सबसे ज्यादा परेशान निम्न आय वर्ग है। इस समय मजदूर वर्ग की आय स्त्रोत बंद हो गए है। ऐसे में उनके ङर रोजी-रोटी की बड़ी समस्या खड़ी है।
समाज का हरवर्घ अपनी तरफ से इन गरीबों की मदद की हरसंभव कोशिश कर रहा है । मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस सहित सभी जजों ने भी मदद का हात बढ़ाया है।
मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस ए के मित्तल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रुपए दिए हैं। जबकि हाईकोर्ट के सभी जजों ने 25-25 हजार रु की राशि जमा की है। निचली अदालतों के जजों और कर्मियों को भी स्वेच्छिक दान देने के निर्देश दिए गए हैं।