कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए एक के बाद एक मदद के हाथ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए राष्ट्रीय आपदा कोष में दान दिए।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक माह का वेतन भी दान में दिया है। बता दें कि कोरोना से लड़ाई में पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है। सक्षम नागरिकों के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।