Home News छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का सातवां मरीज, 21 वर्षीय युवक हुआ संक्रमित…

छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का सातवां मरीज, 21 वर्षीय युवक हुआ संक्रमित…

17
0

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव का सातवां मामला शनिवार को सामने आया। पीड़ित 21 वर्षीय युवक को देवेंद्र नगर रायपुर का बताया जा रहा है। पॉजिटिव केस की पुष्टि के तुरंत बाद देवेंद्र नगर इलाके को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अभी उसकी यात्रा और किन-किन लोगों से मिला, इसकी जानकारी ली जा रही है।

बता दें कि अब तक रायपुर में जो मरीज मिले हैं उनमें से तीन लंदन की यात्रा कर लौटे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र नगर निवासी कोरोना संक्रमित युवक 17 मार्च को मुंबई के रास्ते रायपुर आया था। संभवतः यह पिछली बार मिली 26 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवती के साथ ही एयर इंडिया की फ्लाइट से आया है, जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया था। लक्षण के आधार पर इसने एम्स में सैंपल जांच के लिए दिया था। पॉजिटिव आने के बाद अब इसे एम्स में लाने की तैयारी चल रही है।

छह संक्रमित अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ में इससे पहले छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें बिलासपुर, राजनांदगांव और भिलाई के एक-एक, जबकि तीन संक्रमित रायपुर के हैं। शनिवार को रायपुर में एक और युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद एम्स में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो जाएगी।

वर्जन

रायपुर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसकी रिपोर्ट आज ही आई है। संक्रमित युवक को एम्स लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी मिली है, यह इग्लैंड से आया हुआ था।