महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे चंदूलाल साहू ने कोरोना से लड़ाई के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने पूर्व सांसद के तौर पर मिलने वाली पेंशन की एक महीने की राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में जमा की है।
इस दौरान चंदूलाल साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने पीएम मोदी की अपील का पालन करते हुए वे घर पर ही हैं। उन्होंने अन्य लोगों से भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।