Home News ओडिशा में बनेगा देश का सबसे बड़ा कोविड 19 अस्पताल, सीएम पटनायक...

ओडिशा में बनेगा देश का सबसे बड़ा कोविड 19 अस्पताल, सीएम पटनायक ने किया त्रिपक्षीय समझौता…

15
0

कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार प्रयासरत है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। बावजूद इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या और मरने वालों के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच कोविड 19 से राहत के लिए ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार की एक बड़ी पहल सामने आई है। बताया जा रहा है कि ओडिशा में देश का सबसे बड़ा कोविड 19 अस्पताल स्थापित किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा सरकार ने कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों से कोविड 19 से बचाव और राहत के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अब प्रदेश सरकार देश के सबसे बड़े कोविड 19 अस्पताल बनाने की ओर अग्रसर है। बताया गया कि इस अस्पताल में 1000 बेड के साथ कोविड 19 के मरीजों के उपचार के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। ओडिशा में कोरोना वायरस के अभी तक 2 मामले सामने आए हैं।