Home News रमन सिंह – एमपी तख्तापलट इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन, कांग्रेस से...

रमन सिंह – एमपी तख्तापलट इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन, कांग्रेस से 22 विधायकों का इस्तीफा अंतर्कलह का नतीजा…

11
0

पूर्व सीएम रमन ने मध्यप्रदेश सरकार की तख्तापलट को राजनीति में इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन माना है।

उनकी माने तो मध्यप्रदेश की स्थिति पहले से ही स्पष्ट थी क्योंकि जब चुनाव हुए थे तो भी वोट प्रतिशत में भाजपा आगे थी। जोड़ तोड़ करके सरकार बनी थी। इसका नतीजा ये रहा कि जनता त्रस्त हो गई थी।

22 विधायकों के इस्तीफे पर रमन का मानना है कि वे कांग्रेस छोड़ने को इसलिए मजबूर हुए क्योंकि अन्तर्कलह अंदर तक हावी था। राजनीति में इतिहास का सबसे बड़ा विभाजन हुआ जिसमें विधायक अपने दल से इस्तीफा देने को तैयार हो गए।