कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए धमतरी जिले के गंगरेल बांध में वॉटर स्पोर्ट्स गेम्स पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ, आंगनबाड़ी केंद्र और सिनेमा थिएटर, मल्टीफ्लेक्स को भी 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।
सरकार ने सभी जिला अस्पतालों में अलग से आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि आपात स्थिति में अव्यवस्था से जूझना ना पड़े।