Home News भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- जिसने में भी मेरे साथ गलत...

भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- जिसने में भी मेरे साथ गलत किया वह मर…

36
0

झारखंड: देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को अनुष्ठान करने से रोकने के बाद सांसद बौखला गए हैं। इस मामले को लेकर निशिकांत दुबे ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जिसने मेरे साथ गलत किया या तो वह जेल गया या तो मर गया। उन्होंने कहा कि, मैंने पिछले 11 वर्षों में देखा है कि जिसने भी मेरे साथ गलत करने की कोशिश की है, वह जेल चला गया है। उस पर हत्या का आरोप लगा, उसकी असामयिक मौत या दुर्घटना हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि ये चौथी बार है, जब देवघर में मुझे अनुष्ठान करने से रोका गया है। आखिरकार देख लीजिए क्या हुआ? आपको बता दूं कि जब भी किसी ने मेरे साथ गलत करने की कोशिश की है, उसका यही हाल हुआ है।

गौरतलब है कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे महाशिवरात्रि के दिन देवघर स्थित बाबा धाम पहुंचे थे। इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ मंदिर के निकास द्वार से प्रवेश किया। इस दौरान धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के बीच नोंकझोक हो गई थी। जिसके विरोध में वह धरना प्रदर्शन करने बैठ गए थे। हालांकि समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था।

इस पूरे मामले के बाद सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को एक बार फिर बाबा धाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने तीर्थ पुरोहित से पूजा पाठ, लेकिन मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि जब तक प्रशासन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा मंदिर में उनके प्रवेश के लिए कोई व्यवस्था नहीं करती तब तक मंदिर में प्रवेश नहीं करेंगे। स दौरान उन्होंने जिला प्रशासन एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा से विशेष पास एवं विशेष समय की भी मांग की।