अंबिकापुर: दरिमा थाना क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि इलाके के रोजगार सहायक की मौत हो गई है। बाताया गया कि रोजगार सहायक अधजली अवस्था में अपने घर पर पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने उसे आननफानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दरिमा थानाक्षेत्र के एक रोजगार सहायक सोमवार को अपने ही घर में अधजली हालत में पड़े मिले। इसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले में परिजनों का आरोप है कि रोजगार सहायक को जलाकर किसी ने मारने की कोशिश की है।