Home News इस समूह के लोगों ने पकड़ा, गौ वंश से भरे तीन ट्रक,...

इस समूह के लोगों ने पकड़ा, गौ वंश से भरे तीन ट्रक, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार…

16
0

पीरबाबा टोलनाका के पास गौवंश से भरे एक ट्रक- कंटेनर को गौमाता उपचार केंद्र के लोगों ने पकड़ा है। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही ट्रक कंटेनर को माधवनगर थाने में खड़ा कर गौवंश को कंटेनर से बाहर निकलवाया गया।

गौमाता उपचार केंद्र के लोगो ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 3 ट्रक- कंटेनर में गौवंश भर जबलपुर से उत्तरप्रदेश के नरैनी ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही गौ माता उपचार केंद्र के लोग पीरबाबा टोलनाके के पास गौवंश भरे ट्रक कंटेनर को रोका गया । कंटेनर में में सवार 5 में से 2 लोग फरार हो गए और बाकी के 3 आरोपियों को पकड़ कर माधवनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

तीनों आरोपी तौफीक, इमरान और कलीम है, जिन्हें जबलपुर का निवासी बताया जा रहा है। कटनी सीएसपी एमपी प्रजापति ने बताया कि ट्रक में करीबन 33 नग गौवंश पाये गएहै। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर शुरू कर दी है ।