Home News जब शराबियों ने स्कूल पहुंचकर पूछे छात्रों से सवाल, शिक्षकों के विरोध...

जब शराबियों ने स्कूल पहुंचकर पूछे छात्रों से सवाल, शिक्षकों के विरोध पर पकड़ा कॉलर…

12
0

दामापुर पुलिस चौकी के प्रानखैरा गांव के प्राथमिक स्कूल में शराबियों ने स्कूल पहुंच कर बच्चों के साथ बदसलूकी की है। शिक्षक के मना करने पर शिक्षक का कालर पकड़ लिया ।

प्रानखैरा गांव के प्राथमिक स्कूल में शराब के नशे में दो युवक यहां पहुंच गए, शराबियों ने बच्चों से अजीबो गरीब प्रश्न पूछे, उत्तर नहीं देने पर बच्चों को मुर्गा बना दिया ।

शिक्षक के शिकायत पर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हरेंद्र कश्यप व नारद जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।