Home News नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़, एसटीएफ का एक जवान घायल, रायपुर रेफर…

नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़, एसटीएफ का एक जवान घायल, रायपुर रेफर…

11
0

जिले के कड़ेमेटा के पुष्पाल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान घायल हुआ है। जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार जवानों को पुष्पाल के जंगल में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज जवानों ने जंगल में सर्चिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।

जवानों ने भी मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ फायरिंग की। मुठभेड़ में गोली लगने से एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया। कड़ेमेटा लाने के बाद जवान को हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल जवान की हालत ​सामान्य है।

जंगल में अभी भी जवानों का सर्चिंग अभियान चल रहा है। वहीं मुठभेड़ स्थल पर जवानों ने भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस जल्द ही मुठभेड़ को लेकर बयान देगी।