Home News 600 मवेशियों की तस्करी करते 23 तस्कर रंगेहाथों गिफ्तार, ले जा रहे...

600 मवेशियों की तस्करी करते 23 तस्कर रंगेहाथों गिफ्तार, ले जा रहे थे 21 ट्रकों में भरकर…

11
0

सशस्त्र सीमा बल ने भारत में गोतस्करी करने वाले इंटरनेशनल पशु तस्करी रैकेट का भांडाफोड़ किया है। दरअसल सशस्त्र सीमा बल ने बुधवार को 21 ट्रकों में भरकर 600 से अधिक मवेशियों को तस्करी कर ले जा रहे 23 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसर घटना असम के कामरूप के रंगिया इलाके की है, जहां बुधवार को एसएसबी जवानों ने 600 से अधिक मवेशियों को ले जा रहे 21 ट्रकों को जब्त किया गया है। इस दौरान जवानों ने 23 अंतर्राष्ट्रीय पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन मवेशियों को कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल जांच जारी है।