Home News फर्जी जाति पेश कर जल संसाधन विभाग में बना गया था बड़ा...

फर्जी जाति पेश कर जल संसाधन विभाग में बना गया था बड़ा अफसर, खुलासे के बाद शासन ने किया बर्खास्त…

14
0

फर्जी जति मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। छानबीन समिति ने मामले का खुलासा किया। जिसके बाद जल संसाधन विभाग में पदस्थ एक ईई को तत्काल बर्खास्त कर कार्रवाई की है। ईई मधुकर बिट्ठल राव कुंभारे कोरबा में जल प्रबंध संभाग रामपुर में पदस्थ था।

जानकारी के अनुसार ईई मधुकर बिट्ठल राव के खिलाफ फर्जी जाति पेश करने की शिकायत शासन को मिली थी। जिसके बाद इस मामले की जांच छानबीन समिति ने की। वहीं जांच पूरी होने के बाद मामले का खुलासा हुआ।

जिसमें पता चला कि ईई मधुकर बिट्ठल राव कुंभारे फर्जी जाति के सहारे नौकरी कर रहा था। फिलहाल शासन ने उसे पद से हटाकर बड़ी कार्रवाई की है।