14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़ों को दौड़ाने और उन्हें डराने के मामले में सरगुजा एसपी ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही मामले के जांच के निर्देश दिए हैं।
दरअसल वैलेंटाइन डे के दिन अंबिकापुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, क्योंकि तथाकथित सामाजिक संगठनों ने इस दिन का विरोध का ऐलान किया था जिसे देखते हुए पार्क, चौक चौराहों और अन्य स्थानों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
इन सबके बाद भी अंबिकापुर के संजय पार्क में कुछ लोगों के द्वारा प्रेमी जोड़ों को डंडा लेकर दौड़ाने और उन्हें डराने की कोशिश की गई थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद सरगुजा एसपी ने इस मामले को संज्ञान में लिया।
एसपी ने वीडियो की जांच के बाद युवकों की शिनाख्ती की और उनके खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी पार्क में घटी इस तरह की घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए पार्क में तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।