अंबिकापुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रनपुरखुर्द में पंच पद की उम्मीदवारी के बाद जीत की खुशी विरोधी को रास नहीं आई और वे मारपीट पर उतारू हो गए। गैस सिलेंडरों में सब्सिडी की रकम को गुपचुप हर महीने कम करने का खेल चल रहा है। चौंकाने वाली बात ये कि एक साल पहले सिलेंडर की कीमत 761 रुपए थी, लेकिन सब्सिडी की रकम 259 रुपए उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा की जा रही थी। जोनल स्टेशन के हावड़ा एंड में बने 20 फीट चौड़े फुट ओवरब्रिज की लंबाई बढ़ाने की योजना है।