Home News राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा जिला स्तरीय समारोह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा जिला स्तरीय समारोह

12
0

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल की अगवाई में संचालित किए गए लोकसभा निर्वाचन 2019, मतदाता जागरूकता अभियान एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक जनवरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वीप प्रभारी नोडल प्राध्यापक तथा स्वीप कैंपस एंबेसडर को 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाना है। जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह की तैयारी तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु 21 जनवरी को दोपहर दो बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अजय उरांव उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, स्वीप नोडल अधिकारी, जागव बोटर कार्यक्रम के प्रभारी सहायक प्राध्यापक, तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होंगे।