Home News हत्या कर युवक के शव को पत्थर से बांध फेंका गया था...

हत्या कर युवक के शव को पत्थर से बांध फेंका गया था डैम में

10
0

करीब डेढ़ माह पहले दतार बांध में युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया है। शव में कपड़ा बंधा मिला था। हत्या करने के बाद युवक के शव को लूंगी से पत्थर बांधकर बांध में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया है।

रजगामार निवासी कृष्ण कुमार कंवर पिता सेधूराम कंवर (35) 10 दिसंबर 2019 को अचानक लापता हो गया। परिजन उसकी अपने स्तर पर तलाश किए पर कहीं कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराई। रजगामार पुलिस गुमइंसान कायम कर पतासाजी कर रही थी। उसकी लाश करीब 60 किलोमीटर दूर श्यांग थाना क्षेत्र दतार बांध में मिली। पुलिस मौत के इस मामले को पहले ही संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को बांध में फेंके जाने का खुलासा हुआ है। पानी में डूबने के कारण शव सड़गल गया था। कपड़े के आधार पर उसके परिजनों ने पहचान की। शव के कमर में लूंगी बंधी हुई थी। माना जा रहा है कि भारी वस्तु बांधकर शव को बांध में फेंक दिया गया था, ताकि शव ऊपर न आए। पुलिस अब हत्या की वजह व हत्या करने वालों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मृतक के नजदीकियों का पुलिस जुटा रही ब्योरा

पुलिस कृष्ण कुमार से जुड़े लोगों की सूची तैयार कर रही है। इसके साथ ही मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकालेगी, ताकि यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसने आखरी बार किससे बात की थी। जांच के अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस का फोकस है। परिजनों से भी जानकारी एकत्रित करेगी कि किसी के साथ कोई बात को लेकर विवाद तो नहीं चल रहा था।

उधर कुसमुंडा में सीसीटीवी से सुराग की कोशिश

इसी तरह का एक मामला एक दिन पहले कुसमुंडा में भी सामने आया है। यहां आइबीपी के पास लंबे समय से बंद पड़े इनटेक वेल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। सीने में तार बंधा हुआ मिला है। धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इस मामले में भी माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद पत्थर बांधकर इनटेक वेल में फेंक दिया गया। पुलिस का मानना है कि हत्या की घटना को कहीं और अंजाम दिया गया और शव यहां लाकर फेंका गया। इस आधार पर पुलिस इनटेक वेल के पड़ने वाले मार्ग पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही, ताकि इस मार्ग पर आने-जाने वालों संदिग्धों से पूछताछ की जा सके। वहीं पुलिस मृतक की पहचान कार्रवाई में भी जुटी है, इसके बाद ही जांच गति पड़ेगी।