केंद्र सरकार के सदस्य और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की विपक्ष सीएए पर झूठ फैला रहा है और इस कानून का मकसद लोगों को नागरिकता देने का है ना की नागरिकता छिनना है.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर में विश्वास और साइबर आश्वस्त परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अधिक से अधिक तकनीकी इस्तेमाल के जरिये अपराधों को रोका जा सकता है.साथ ही उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो लोगों के घर जाए और उन्हें नए कानून के प्रावधानों के बारे में समझाएं.

गृहमंत्री ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा की इस कानून का लक्ष्य तीन पड़ोसी मुल्कों में परेशान किये जा रहे अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है.उन्होंने कहा की हमारे पास लोगों को सच समझाने की ताकत है और हम लोगों के घर जाकर इस कानून का सच बताएगा ताकि लोग इसे समझ सके और बाकी सभी विरोधी पार्टियों के झाँसा में आकर अपना समय और पैसा बर्बाद न करें.शाह ने कहा की हमारा अभियान पूरा होने के बाद देश के लोग सीएए के महत्व को समझेंगे और इसका समर्थन भी करेंगे.

अमित शाह ने विरोधीयों पर निशाना साधते हुए ये भी कहा की जो लोग झूठ फैला कर भोले-भाले लोग को गुमराह कर रहे है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.जो लोग भी देश हित में नहीं है और लगातार देश विरोधी गतिविधियां में शामिल होकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे है उन्हें सबसे पहले देश से बाहर निकला जाएगा,ताकि बाकी लोग सुख चैन से जी सके और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके.