नगर पंचायत नवागढ़ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षदों ने भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से मुलाकात करने रायपुर पहुंचे। पूर्व सीएम ने पार्षद निर्वाचित होने पर सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और नगर के विकास में सहभागी बनने की बात कही।
इसके साथ-साथ सभी पार्षदों एवं अन्य प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा से भी भेंट की। एक ओर विजयी पार्षदों ने आशिर्वाद लिया तो दूसरी ओर पराजित प्रत्याशियों ने हार के कारणों तथा भीतरघात की शिकायत को विस्तारपूर्वक बताते हुए लिखित शिकायत पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि नवागढ़ में विगत दिवस हुए भाजपा मंडल की बैठक में हारे पार्षदों ने भितरघात का मुद्दा काफी जोरशोर से उठाया था। बैठक में भारी गहमागहमी के बीच बयानबाजी हुई थी।
सभी से मुलाकात के दौरान महामंत्री विकास धर दीवान ने उधा नेतृत्व से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पार्टी के कुछ नेताओं के आंतरिक आघात के चलते भले हम जीतते आ रहे वार्डों में हार गए। लेकिन भाजपा आज भी अध्यक्ष बनाने की स्थिति में है, जीती हुई 6 सीटों के साथ-साथ निर्दलीय पार्षद भी भाजपा के समर्थन में है। नगर में भाजपा संगठित होकर पार्टी का ही नपं अध्यक्ष बैठाएंगे। जिसकी संभावनाएं भरपूर है और हम पार्टी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनाने की ओर आगे बड़ रहे है।
नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग ने कहा कि अनुसूचित जाति आरक्षित वॉर्डों में पार्टी में भितरघात के चलते हम एक भी सीट नही जीत पाए। लेकिन यदि पार्टी संगठित होकर काम करेगी तो भाजपा के अध्यक्ष बनने की प्रबल संभावनाएं है।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, जिला मंत्री मधु रॉय, बंशीधर दीवान, नप उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, मिंटू बिसेन, देवादास चतुर्वेदी, द्वारिका बोयरे, राजिंदर रुम्पल टुटेजा, राधा गोलू सिन्हा, टीकम पुरी गोस्वामी, रमेश निषाद, शिव सोनकर, कृष्णा ध्रुव, मनीष श्रीवास, रामेश्वरी अवतार यादव, तेज कुमार घृतलहरे, भागवत ठाकुर, पिंटू पाठक, राजेन्द्र मिश्रा, बहोरन ठाकुर, भुखन पुरी, परसादी यादव, बाबूराम जायसवाल, गुनी रजक, पंचू यादव, हेमा यादव, तनु दीवान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने के यह हो सकते हैं समीकरण
नवागढ़ के 15 वार्डों में से 8 सीटों के साथ कांग्रेस को बहुमत प्राप्त है, परन्तु यह आंकड़ा केवल एक सीट पर टिका है।चूंकि अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षति है ऐसे में कांग्रेस के चारों अनुसूचित जाति निर्वाचित पार्षद अध्यक्ष को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं,ऐसे में नवागढ़ विधायक को सामंजस्य बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना होगा।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा की नजरों से देखे तो 6 विजयी सीटों के साथ एक निर्दलीय और यदि कोई एक पार्षद विपक्षी दल से समर्थन देता है तो भाजपा उसे बिना किसी शर्त अध्यक्ष बनाकर अपना सिम्बॉल कुर्सी पर लगा सकती है। अब देखना होगा कि दोनों दलों की रणनीति क्या होगी?
6 जनवरी को होना है चुनाव
नगर पंचायत नवागढ़ में 6 जनवरी को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की तस्वीर स्पस्ट हो जाएगी। सुबह 10.30 बजे सभी नवनिर्वाचित पार्षदो का शपथ ग्रहण होगा। जिसके बाद 12 बजे अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया होगी। वर्तमान आकड़ों के हिसाब मामला काफी दिलचस्प है, देखना होगा कि क्या कांग्रेस मजबूत फिल्डींग कर पाती है अथवा भाजपा किले में सेंध लगाने में सफल हो जाती है।
” नवागढ़ में भाजपा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने जाने की भरपूर संभावनाएं बन रही है ।कांग्रेसी पार्षदो में कुर्सी की होड़ मची है, जिसके चलते वे एक नाम पर निर्णय नही कर पा रहे है।ऐसे में भाजपा ही नगर सरकार बनाएगी।’
कांग्रेस चारों पार्षदो में से अध्यक्ष का नाम 6 जनवरी को ही बाहर आएगा। भाजपा वाले केवल ख्याली पुलाव पका रहे हैं। नवागढ़ में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कांग्रेस का ही बनेगा।