स्वच्छता सर्वे के तहत शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई लीग में देशभर के छोटे शहरों में कबीरधाम जिले ने बाजी मारी है। अप्रैल से जून-2019 और जुलाई से सितंबर-2019 तक हुई दोनों लीगों में कवर्धा नगर पालिका व सहसपुर लोहारा नगर पंचायत ने देश के सभी छोटे शहरों को पछाड़ते हुए टॉप टेन की सूची में शामिल हो गया है। दोनों लीगों में कवर्धा व लोहारा को तीसरा स्थान मिला है। सर्वे की तीसरी लीग (अक्टूबर से दिसंबर) भी 31 दिसंबर-2019 को खत्म हो गई है, जिसके परिणाम स्वच्छता सर्वे के साथ घोषित किए जाएंगे।इन परिणामों से यह माना जा रहा है कि कवर्धा को 2020 के सर्वे में सफाई में नंबर एक आने से कोई नहीं रोक सकता। इसके पीछे प्रमुख कारण कवर्धा नगर पालिका व सहसपुर लोहारा नगर पंचायत का सफाई पर विशेष ध्यान देना है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कवर्धा व सहसपुर लोहारा को विशेष फोकस किया था।
लीग क्यों है महत्वपूर्ण
मंत्रालय ने स्वच्छता की तीनों लीग के 1500 नंबर तय किए हैं। इनमें पहली लीग के 100, दूसरी के 200 और तीसरी लीग के 1000 नंबर हैं। जो शहर तीनों लीग में लगातार नंबर एक पर बना रहेगा, उसे मंत्रालय 200 नंबर बोनस के रूप में देगा। जिले के दोनों निकायों ने शुरुआती दो लीगों में बेहतर काम किया है।
-4 से 31 जनवरी के बीच शुरू होने वाले मुख्य स्वच्छता सर्वे में लीग के अंक जोड़े जाएंगे यानी तीसरी लीग में भी दोनो निकाय नंबर एक पर रहा तो उसे सीधे 1500 नंबर मिल जाएंगे।
– शहर में ओडीफ्री डबल वाटर प्लस सर्वे पूरा हो चुका है जिसके मुख्य सर्वे में 500 नंबर है। जनवरी के पहले हफ्ते में सेवन स्टार रैंकिंग सर्वे शुरू होगा जिसके मुख्य सर्वे में 1000 नंबर हैं।
यह है शहर की ताकत
– 100 प्रतिशत गीला और सूखा कचरा घरों और संस्थानों से ही अलग-अलग कर लिया जाता है।
– ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आने वाले 100 प्रतिशत कचरे की प्रोसेसिंग की व्यवस्था है।
-शहर में मणीकंचन केन्द्र की स्थापना की गई है। कचरे को एकत्र कर उसे डिकम्पोस्ट किया जाता है। इससे स्वसहायता समुहों को आर्थिक फायदा हो रहा हैं।
नागरिक के रूप में आप कर सकते हैं यह सहयोग
-मंत्रालय द्वारा तीसरी लीग खत्म होने के बाद लोगों को फोन कर सफाई और दूसरी सुविधाओं के लिए फीडबैक लिया जा रहा है। जिन नागरिकों के पास फीडबैक के लिए फोन आ रहे हैं, वे सकारात्मक जवाब देकर शहर के नंबर बढ़ा सकते हैं। सिटीजन फीडबैक के लिए मंत्रालय की टीम नागरिकों से सुविधाओं को लेकर 12 अलग-अलग सवाल करेगी।
-नागरिक के रूप में अपनी कॉलोनी और शहर को साफ रखें। कहीं कूड़ा-करकट नहीं फैलाएं और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करके दें। खुले में यूरिन नहीं करें।
कलेक्टर सुबह 8 बजे से साइकिल में शहर का करते हैं भ्रमण
कवर्धा नगर पालिका तथा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था और यातायता व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए कबीरधाम कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने भी विशेष फोकस किया। वे सुबह 8 बजे से ही आम नागरिक की तरह साइकिल से भ्रमण करते थे। जो वर्तमान में भी जारी है। वे साइकिल चलाते हुए कवर्धा शहर का लगभग 10 किलोमीटर भ्रमण करते हैं। इस दौरान शहर के साफ-सफाई पर विशेष ध्यान व निरीक्षण भी किया। पूर्व में कलेक्टर ने पालिका को तालाब की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बस स्टैण्ड स्थित सुलभ शौचालय, बस स्टैण्ड की विशेष साफ-सफाई तथा शौचालय की नियमित सफाई करने के निर्देश देते आ रहे है। यही कारण है कि कवर्धा शहर देश के कई छोटे शहरों को पीछे करते हुए टॉप-टेन की सूची में आ गया है।