Home News राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नही...

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नही दिया गया आमंत्रण…

9
0

आगामी 27 से 29 दिसंबर तक राजधानी में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल नही होंगे। विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री को आमंत्रण नही दिया गया। पीएम मोदी को आमंत्रण के नही देने के सवाल पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने गोलमोल जवाब दिया। उन्होने कहा कि आमंत्रण की जिम्मेदारी विभाग की थी। हमको विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारी दी गई थी। दरअसल संस्कृति मंत्री से पत्रकारों ने राहुल गांधी और पीएम मोदी एक साथ मंच साझा करेंगे या नहीं? यह सवाल किया गया था। जिसके बाद यह जानकारी सामने आई। बता दें कि इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर राहुल गांधी और अति विशिष्ठ अतिथिके तौर पर प्रियंका गांधी शामिल होंगी।
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन पत्रकार वार्ता की गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसमें25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ 6 देशों के प्रतिनिधि होंगे। 1350 प्रतिभागी 43 नृत्य विधाओं की प्रस्तुति देंगे। अब तक अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना पश्चिम बंगाल, गुजरात के प्रतिभागी पहुंच चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ की चीफ भी आज राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। जबकि युगांडा और बेलारूस के प्रतिभागी रायपुर आ चुके हैं।