Home News CAA बवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘किसके माथे पर लिखा...

CAA बवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘किसके माथे पर लिखा है वो पाकिस्तानी है?’

234
0

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) का विरोध छत्तीसगढ़ में भी शुरू हो गया है. इसके तहत ही सोमवार को दुर्ग (Durg) जिले के भिलाई में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. भिलाई के सिवि​क सेंटर में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेसी व अन्य समाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. इस रैली में सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्र की बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा.

भिलाई (Bhilai) में संविधान बचाओ रैली में सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘ये काला कानून है जो देश को बांटने का काम कर रहा है. झूठ पे झूठ प्रधानमंत्री जी बोले जा रहे हैं. देश में जो आग लगी हुई है, उसके लिए जिम्मेदार अमित शाह हैं, बीजेपी है, प्रधानमंत्री हैं. केन्द्र सरकार कहती है कि भारतीय नागरिक को चिंता करने की जरूरत नहीं है तो किसके माथे पर लिखा है कि वो बांग्लादेशी है, या पाकिस्तानी है.’

सबको साबित करना पड़ेगा सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आपके पास आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई प्रमाण हैं, जिनके आधार पर आप भारतीय हैं, लेकिन केंद्र सरकार आधार को भी नहीं मान रही. इन दस्तावेजों के होने के बाद भी आपको साबित करना होगा कि आप भारतीय ना​गरिक हैं. असम में ही मुख्यमंत्री के साथ उनके पार्टी के लोग कह रहे हैं कि ये गलत हुआ है. प्रधानमंत्री जी दिल्ली में रामलीला मैदान में कितना झूठ कहा कितना सच कहा ये सबके सामने है. सीएम बघेल ने कहा कि 1906 में साउथ अफ्रीका में एशियन सिटीजन रजिस्ट्रेशन लागू किया गया था और महात्मा गांधी ने 1907 में इसका विरोध किया था कि मैं अपना फिंगर प्रिंट नहीं दूंगा. इस काले कानून का हम भी विरोध कर रहे हैं.