हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए 4 लोगों को चिट्टे व चरस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में रैहन पुलिस ने देहरी कॉलेज रोड पर लगाए नाके के दौरान एक व्यक्ति को 2.25 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ काका निवासी कुतकाना के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में स्टेट नारकोटिक्स सैल धर्मशाला ने डमटाल के मोहटली से एक युवक को 3.71 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। स्टेट नारकोटिक्स सैल को यह सफलता मोहटली व सूरजपुर खड्ड के बीच लगाए नाके के दौरान मिली है। आरोपी युवक की पहचान मुनीश कुमार निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ डमटाल पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
तीसरे मामले में बुधवार देर सायं नगरोटा बगवां पुलिस ने गश्त के दौरान मस्सल पुल के समीप इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र से 4.90 ग्राम चरस बरामद की है। थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी छात्र के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
चौथे मामले में पुलिस थाना गग्गल के तहत नारकोटिक्स की टीम ने बुधवार शाम को चैतड़ू में भीम टिल्ला के पास गश्त के दौरान एक राहगीर से 103 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस थाना गग्गल के कार्यकारी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को चरस सहित हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी गांव घुरकड़ी का रहने वाला बताया जा रहा है।