छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले और ओडिशा सीमा से सटे ग्राम केंदुआडीही मे बीती रात एक 55 वर्षीय वृद्ध कलाकार की हाथियों को उत्पात को देख सदमे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात यहां दतेल हाथियों का आना हुआ हाथियों ने यहां जमकर तबाही मचाई। घरों को खंडहर में तब्दील कर दिया। पूरी घटना को देख रहे वृद्ध कलाकार गहीर की ओर जैसे ही हाथी ने नजर डाली ग्रामीण वहीं पर मर गया।
ग्रामीणों का कहना है कि हाथी को देखकर वृद्धि को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी हाथी क्षेत्र में आतंक मचाते रहे। पिछले 4 दिन से क्षेत्र वासियों में भय बना हुआ है। ग्रामीण एक और जहां ठंड से बेहाल हैं वही हाथियों के कारण नींद उड़ी हुई है। उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में हाथी की समस्या को देखते हुए पलायन करने को मजबूर हो रहे।