राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहान महिलाओ का आनंद मेला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा पोड़ी उपरोड़ा के माचाडोली में आयोजित किया गया । जहां 400 महिलाओं द्वारा स्टाल लगाकर अनेक प्रकार के व्यंजन व सब्जी भाजी एवं चाट गुपचुप तथा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे।
इस कार्यक्रम में आसपास के ग्राम पंचायतों के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के साथ साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्यों एवं सरपंच तथा पोड़ी उपरोड़ा जनपद के अधिकारी उपस्थित थे। बिहान योजना के तहत इस कार्यक्रम में महिलाओं को शासकीय योजना से जोड़ने व सुदृढ़ बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के पांच से छह पंचायतों के लोग पहुंचकर इस कार्यक्रम का आनंद लिए.