Home News दंतैल हाथी गणेश ने मचाया उत्पात, महिला को पैरों तले कुचला, मौत…

दंतैल हाथी गणेश ने मचाया उत्पात, महिला को पैरों तले कुचला, मौत…

36
0

 छत्तीसगढ़ के कोरबा और रायगढ़ वन मंडल में आतंक का पर्याय बन चुका आक्रामक हाथी गणेश अब कटघोरा वन मंडल तक पहुंच चुका है. बुधवार की सुबह गणेश ने कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र अपमान नगर में एक महिला को दर्दनाक मौत दी. वन अमले से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पाथा में ग्रामीण बुधवारा बाई को गणेश ने अपने पैरों तले कुचल दिया. घायल महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल कर्मचारियों द्वारा परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए तत्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपए दिया गया है.

हाथी ने महिला को जमीन पर पटका

घटना के संबंध में कटघोरा वन मंडल के डीएफओ डीडी संत ने बताया कि पाथा गांव के पास ही सोनाराम अपनी पत्नी बुधवारा बाई के साथ एक झोपड़ी में निवास करता था. बुधवार की सुबह बुधवारा बाई अपने घर के पास ही कुछ काम कर रही थी. तभी वहां एक हाथी आ धमका. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने महिला को अपने सूंड से लपेटकर जमीन पर पटक दिया. डीएफओ ने इस हाथी की पहचान गणेश के तौर पर होने की पुष्टि की है.

इलाके में दहशत डीएफओ डीडी संत के मुताबिक हाथी गणेश इस दौरान इतना उत्तेजक था कि किसी की भी उसके आस- पास फटकने तक की हिम्मत नहीं हुई. महिला की मौत की सूचना पाकर वन मंडल के कर्मचारी दल-बल के साथ पाथा गांव पहुंचे थे. कर्मचारियों ने मृतका के पति सोनाराम को विभाग की तरफ से तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए प्रदान किया है. डीएफओ ने बताया कि शासन की ओर से उन्हें 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि भी मिलेगी.

बता दें कि कटघोरा वन मंडल में फिलहाल हाथियों के 3 अलग-अलग दल विचरण कर रहे हैं, जिसमें कुल हाथियों की संख्या 53 हैं. इससे वनांचल क्षेत्र के सरहदी इलाकों में बसे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हाथी किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे है तो दूसरी तरफ गणेश की आमद कटघोरा वन मंडल में होने से वन अमले की भी नींद उड़ी हुई है.