Home News छत्तीसगढ़ : जानलेवा नौटंकी मार रहे थे ये महाशय, लोगों ने बचा...

छत्तीसगढ़ : जानलेवा नौटंकी मार रहे थे ये महाशय, लोगों ने बचा लिया…

13
0

 कोरबा शहर के संजय नगर रेल्वेलाइन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी। जब नशे की हालत में एक युवक ट्रेन की पटरी पर खुदकुशी की नीयत से लेट गया। इस दौरान युवक पटरी के बीचों बीच करवटें बदल रहा था। उसकी यह हरकत देखकर मोहल्ले के लोग जमा हो गये और उसे समझाइश देने लगे। इस दौरान कुछ लोग उसका वीडियो भी बना रहे थे। नशे में धुत युवक का नाम छोटू बताया जा रहा है, जो कि इंदिरा नगर दुर्ग का रहने वाला है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजयनगर पटरी के पास लेटा यह युवक कभी पटरी के बीच तो कभी पटरी पर गला रखकर आत्महत्या की बात कह रहा था। मोहल्ले वालों के मना करने पर वह उनसे बहस करने लगा और इसके बाद वह पटरी के बीच ही सरपट चलने लगा। हालांकि घंटों की नौटंकी के बाद उसने खुदकुशी कर निर्णय बदल लिया।

लेकिन मौके पर मौजूद लोग इस नज़ारे को देखकर अनहोनी की आशंका जताते रहे। घटना की सूचना लोगों ने 112 को भी दी लेकिन तब तक युवक फरार हो चुका था।