Home News बस्तर पर कांग्रेस का खास फोकस, ये आदिवासी विधायक बनेंगे विधानसभा के...

बस्तर पर कांग्रेस का खास फोकस, ये आदिवासी विधायक बनेंगे विधानसभा के अगले उपाध्यक्ष…

11
0

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी बस्तर इलाके से पीसीसी चीफ और एक मंत्री चुनने के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष भी एक आदिवासी चेहरे को बनाने की तैयारी में है. इसी कड़ी में शनिवार को बस्तर के भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी ने विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया. मंडावी के नामांकन पत्र पर सत्तापक्ष की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , मंत्री टीएस सिंहदेव , ताम्रध्वज साहू प्रस्तावक बने तो. वहीं विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, जोगी कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह, बसपा विधायक केशव चंद्रा ने बतौर प्रस्ताव-समर्थक अपना समर्थन दिया.

बता दें कि शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री , पीसीसी प्रभारी, पीसीसी चीफ सहित मंत्री, राज्यसभा सांसद, जोगी कांग्रेस दल के विधायक विधानसभा पहुंच कर मनोज मंडावी के नामांकन में शामिल हुए. गौरतलब है कि सभी दल के समर्थन के बाद अब मनोज मंडावी का उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. फिलहाल इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को मनोज मंडावी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. अगर इसके बीच कोई नामांकन आता है तो चुनाव किया जाएगा. बता दें कि रविवार को दोपहर 12 बजे तक नामांकन का आखिरी समय है.

सीएम भूपेश बघेल भी थे मौजूद मनोज मंडावी के नामांकन के दौरान सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मनोज मंडावी का निर्विरोध चुनाव हुआ है. सभी दलों ने प्रस्ताव के तौर पर अपने हस्ताक्ष दिए हैं. उन्होंने कहा कि विधायन सभा अध्यक्ष अच्छा काम कर रहे हैं. उनके सहयोग के लिए उपाध्यक्ष हैं. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी से उपाध्यक्ष बनाने को कहा गया था, लेकिन पार्टी मानी नहीं. तो वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का कहना है कि बस्तर के 12 में से 12 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. मनोज मंडावी के अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.