Home News झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : 13 विधानसभा क्षेत्रों में आज थम जायेगा...

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : 13 विधानसभा क्षेत्रों में आज थम जायेगा प्रचार…

20
0

 पहले चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार दोपहर तीन बजे समाप्त हो जायेगा. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा, जिसमें पांच जिलों की 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे. पहले चरण के लिए भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, कमलेश सिंह, राधाकृष्ण किशोर समेत कुल 189 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण में 3783055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 1981694 पुरुष, 1801356 महिलाएं व पांच थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में युवाओं की संख्या 105822 है.

पहला चरण : पांच जिलों में होना है चुनाव

कहां से कितने मतदाता व प्रत्याशी

विधानसभा मतदाता प्रत्याशी

चतरा 372433 09

गुमला 219874 12

बिशुनपुर 234401 12

लोहरदगा 244381 11

मनिका 237489 10

लातेहार 269478 11

पांकी 266406 15

डालटनगंज 345817 15

बिश्रामपुर 308622 19

छतरपुर 263302 10

हुसैनाबाद 277421 19

गढ़वा 365427 16

भवनाथपुर 378004 28