मुख्यमंत्री प्रवास से एक दिन पहले नक्सलियों ने गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की है। नक्सलियों के द्वारा किए गए ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। जिले के तर्रेम इलाके में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है। बताया गया है कि जवान न्यू तर्रेम स्थित कैंप एरिया से डोमिनेशन पर निकले थे। वे सारकेगुड़ा जा रहे थे। प्रेशर बम की चपेट में आने से घायल जवान मुन्ना कुमार मौर्य हैं, जिन्हें उपचार के लिए बासागुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है। गौरतलब हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजापुर का दौरा करने वाले हैं। प्रवास के एक दिन पहले नक्सलियों ने दहशत फैलाने की साजिश रची है।