Home News दंतेवाड़ा : पुलिस कैंपों के विरोध में आदिवासियों ने किया धरना-प्रदर्शन…

दंतेवाड़ा : पुलिस कैंपों के विरोध में आदिवासियों ने किया धरना-प्रदर्शन…

14
0

जिले में विकास और शांति के लिए प्रस्तावित पुलिस कैंपों का विरोध क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे हैं। अपना विरोध प्रदर्शन करने शुक्रवार सैकड़ों ग्रामीण कुआकोंडा खेल मैदान में जुटे। रैली सभा के बाद सीएम भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें ग्राम पोटाली में प्रस्तावित पुलिस कैंप न खोलने सहित आदिवासियों पर फर्जी नक्सली के नाम पर मुठभेड़ बंद करने, जेल में बंद फर्जी प्रकरणों के निर्दोष आदिवासियों की रिहाई आदि का उल्लेख है। पत्र में पोटाली के साथ नीलावाया, बुरगुम, रेवाली, ककाडी में भी फोर्स की तैनाती न करने की गुजारिश की गई है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों कटेकल्याण ब्लॉक के चिकपाल में नया कैंप खोला गया है। इसके बाद इलाके में मुठभेड़ भी हुए और इनामी नक्सली मारे गए हैं। इतना ही नहीं कैंप खुलने के बाद इलाके में दहशत फैलाने वाले पांच-पांच लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने कैंप में ही आत्मसमर्पण किया। इतना ही नहीं एक लाख रुपये का एक अन्य नक्सली एसपी कार्यालय पहुंचकर फोर्स के साथ रहने की बात करते आत्मसमर्पण किया है।