Home News ग्रामीणों की आड़ में नक्सली कर रहे चिकपाल कैंप का विरोध…

ग्रामीणों की आड़ में नक्सली कर रहे चिकपाल कैंप का विरोध…

13
0

कटेकल्याण ब्लाक के ग्राम चिकपाल में खुले पुलिस कैंप का अब विरोध शुरू हो गया है। यह विरोध नक्सलियों के साथ विस्थापन दमन विरोध मंच के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार- बुधवार को कटेकल्याण इलाके में लाल स्याही से लिखे पर्चें मिले हैं। इनमें चिकपाल कैंप के विरोध सहित खनिज संपदा को कार्पोरेट घरानों को सौंपने का जिक्र किया गया है। इन पर्चो में किसी नक्सली नेता का नाम या पद नहीं, केवल भाकपा माओवादी दरभा डिवीजन और विस्थापन- दमन विरोध मंच दंतेवाड़ा लिखा है। पर्चो में स्पष्ट लिखा है कि जनता को आतंकित करने के लिए और यहां के प्राकृतिक संसाधन को लूटने के लिए ही चिकपाल में पुलिस कैंप खोला गया है। सरकार की दमन और शोषण नीतियों के विरोध में जनांदोलन तेज करने का आव्हान किया गया है। पर्चों में कहा गया है कि चिकपाल में स्कूली बच्चों के लिए कलेक्टर ने खेलकूद मैदान बनाने का लालच दिखाकर उस जगह नया कैंप बनाया है। जनता को जीना है तो सशस्त्र पुलिस कैंप को हटाने की मांग करें। पर्चा में लिखा है कि 2018 के अगस्त में चिकपाल पंचायत के मुलुंगा में ढुड़वा मड़काम की हत्या, 15 अक्टूबर 2019 को स्कूलपारा के कोसा मड़काम की हत्या, 12 जुलाई 2019 को पिट्टे डब्बा में उरा मडकाम की हत्या, अवैध गिरफ्तारियां आदि का उल्लेख करते पुलिस कैंप हटाने की मांग करने जनता से कहा गया है। पर्चों में जिस विस्थापन विरोध दमन मंच का उल्लेख किया गया है, उससे यह चर्चा भी तेज हो गई है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों की आड़ में चिकपाल कैंप का विरोध करने की रणनीति तैयार की है। कुछ दिन पहले क्षेत्र के एक गांव में इस मंच की बैठक होने की जानकारी भी मिली है।