Home News जवानों के रास्ते में मिला चार किलो का विस्फोटक…

जवानों के रास्ते में मिला चार किलो का विस्फोटक…

14
0

जिले के तुमकपाल और तेलम के बीच डीआरजी के जवानों ने एक पुलिया के करीब से चार किलो वजनी बम बरामद किया। यह बम नक्सलियों ने उस पगडंडी पर लगाया था, जहां से जवान सर्चिंग के लिए निकलते हैं। ज्ञात हो कि इस पुल को नक्सलियों ने पहले ही क्षति पहुंचाकर रास्ता बाधित कर रखा है। इसके चलते आम ग्रामीण और जवान पुल के नीचे पगडंडी से होकर गुजरते हैं। इसी रास्ते पर बम लगाया गया था, जिसे बुधवार सुबह सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम ने निकाला और मौके पर डिफ्यूज कर दिया।

नीलावाया में शहीद जवानों को अरनपुर में श्रद्धांजलि दी गई। साल भर पहले विधानसभा चुनाव के कवरेज के लिए पहुंचे दूरदर्शन टीम के साथ नीलावाया पहुंची फोर्स पर नक्सलियों ने हमला किया था। 29 अक्टूबर 2018 को हुए इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन और जिला बल के तीन जवान शहीद हुए थे। ज्ञात हो कि अरनपुर थाना क्षेत्र के नीलावाया में तीन दशक बाद मतदान केंद्र बनाया गया था। धुर नक्सल प्रभावित इस इलाके में ग्रामीण काफी उत्साहित थे और सड़क निर्माण में सहयोग कर रहे थे। इसी विकास गाथा की कवरेज के लिए दूरदर्शन की टीम नीलावाया जा रही थी, तभी सड़क सुरक्षा में लगे फोर्स पर नक्सलियों ने हमला किया। इस अंधाधुंध फायरिंग में दूरदर्शन कैमरामैन सहित सब इंस्पेक्टर रूद्र प्रताप सिंह, सहायक आरक्षक राकेश कौशल व मंगलू मंडावी शहीद हुए थे। बुधवार को थाना बल सहित सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवान तथा अधिकारियों ने मौन श्रद्धांजलि देकर जवानों के साथ बिताए पल को याद किया।